पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने ही रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सभा में भगदड़ मच गई। चुनावी सभा का आयोजन सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में किया गया था। देखते ही देखते कुर्सियां चलने लगीं। लाेग एक-दूसरे पर कुर्सियों को फेंकने लगे। स्थिति बेकाबू होने लगी। भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोगों को चोट लगने की खबर है। मंच से कई नेता शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे, लेकिन तोड़फोड़ करने वाले कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे।
दरअसल, सिमरी बख्तियारपुर में बिहार विधानसभा का उपचुनाव होनेवाला है। 21 अक्टूबर को वोटिंग है। इस सीट पर महागठबंधन की ओर से राजद ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया है। हालांकि इसी सीट से महागठबंधन में शामिल वीआइपी पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार दे दिया है। रविवार को सिमरी बख्तियारपुर में राजद की ओर से तेजस्वी यादव की सभा का आयोजन किया गया था।