महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Elections 2019) का रण जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हैं। इसी क्रम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के यवतमाल (Yavatmal) में चुनावी रैली (Election Rally) को संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी जहां पर भी जाते हैं, झूठ बोलकर चले आते हैं। पीएम मोदी ने अपने चुनावी वादे में 15 लाख रुपए का वादा किया, नहीं आए। नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि किसानों के बैंक खातों में छह रुपए डाले जाएंगे, क्या मिले? जहां भी नरेंद्र मोदी जाते हैं, कोई न कोई झूठ बोल जाते हैं।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के चुनावी वादों पर घेरा राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनावी वादों पर घेरा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कहा गया था कि हमारी सरकार विदेश से कालाधन वापस लेकर आएगी। देशवासियों के खातों में 15 लाख रुपए डाले जाएंगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भाजपा की तरफ से किसानों के खातों में 6 हजार रुपए देने का वादा किया गया। इसी को आधार बनाकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। पीएम मोदी कभी चांद की बात करेंगे राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी कभी चांद की बात करेंगे, कभी 370 की बात होगी, कभी कॉर्बेट पार्क में पिक्चर बनाएंगे। पीएम मोदी आपका ध्यान सही मुद्दों से दूर ले जाते हैं, वे सही मुद्दों के बारे में एक शब्द नहीं बोलेंगे।