हमारा शहर

अग्निवीर सीईई परीक्षा में पकड़े गए 4 मुन्नाभाई, कान में ब्लूटूथ डिवाइज लगाकर बातचीत कर रहे थे

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में चल रही अग्निवीर सीईई की लिखित परीक्षा में चार मुन्ना भाईयों को नकल करते पकड़ा गया है. ये चारों युवक कान में ब्लूटूथ डिवाइज लगाकर आपस में बातचीत कर एक दूसरे को उत्तर बताकर लिख रहे थे. पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ शिकायत पर धारा  188 भादवि 3डी,4 परीक्षा अधिनियिम का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरु कर दी है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आर्मी पब्लिक स्कूल गोराबाजार में अग्निवीर सीईई की लिखित परीक्षा आयोजित की गई. जिसमें चार परीक्षार्थी लवकुश पिता भीमसिंह त्यागी उम्र 18 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर को, हवलदार पविंदर सिंह द्वारा परीक्षार्थी श्यामवीर सिंह पिता श्याहीराम सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जीपी मेमोरियल स्कूल के पास  बड़ा पत्थर रांझी वार्ड नं. 63 शहीद भगतसिंह रांझी को नायक राकेश कुमार  द्वारा परीक्षार्थी राजेश प्रजापति पिता बनवारी प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नं. 26 उत्तर  मिलौनीगंज बधैया मोहल्ला थाना गोहलपुर को तथा हवलदार ओपी सिंह  द्वारा परीक्षार्थी भुवनेश पिता रामनिवास उम्र  18 वर्ष निवासी  ग्राम शेरगंज  थाना सिविल लाईन जिला सतना एमपी को इलेक्ट्रानिक डिवाइज का अवैध रूप से इस्तेमाल पूछे गए प्रश्रों के उत्तर बातचीत करते लिखाए जा रहे थे. चारों के पास से इलेक्ट्रानिक डिवाइज पकड़ी गई. अग्निवीर परीक्षा में मुन्नाभाईयों के पकडऩे जाने की खबर से हड़कम्प मच गया. चारों मुन्नाभाईयों को हवलदार सरोजसिंह ने मिल्ट्री भर्ती कार्यालय का एक लिखित आवेदन सहित पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले में चारों युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

इन्हे किया गया है गिरफ्तार-
-लवकुश पिता भीमसिंह त्यागी उम्र 18 वर्ष निवासी सिंहपुर थाना स्टेशनगंज जिला नरसिंहपुर
-श्यामवीर पिता श्याहीराम सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी जीपी मेमोरियल स्कूल के पास बड़ा पत्थर रांझी वार्ड नं. 63 शहीद भगतसिंह रांझी
-राजेश पिता बनवारी प्रजापति उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 26 उत्तर  मिलौनीगंज बधैया मोहल्ला गोहलपुर,
-भुवनेश  पिता रामनिवास उम्र  18 वर्ष निवासी  ग्राम शेरगंज  थाना सिविल लाईन जिला सतना

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button