नई दिल्ली। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों को आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी (Abu Bakr al-Baghdadi) की लोकेशन दो हफ्ते पहले मिल गई थी। शनिवार को 8 हेलीकॉप्टर से आए अमेरिकी सैनिकों ने सीरिया में बगदादी के ठिकाने पर धमाके किए। सैनिकों ने कंपाउंड खाली कराया और बगदादी द्वारा खुद को उड़ाने के बाद डीएनए टेस्ट कर 15 मिनट में उसके बगदादी होने की पुष्टि कर दी। इराक के दो इंटेलिजेंस अधिकारियों ने बताया है कि आईएसआईएस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी के गिरफ्तार साथी इस्माइल अल-इथावी द्वारा दी गई जानकारियों से बगदादी की गतिविधियों और उसके छुपने की जगहों का पता चला। एक अधिकारी ने कहा, ‘इस्माइल ने खुद समेत 5 लोगों की जानकारियां दी जो सीरिया के अंदर और अलग-अलग जगहों पर बगदादी से मिल रहे थे।’
अमेरिकी सेना के कुत्तों ने सुरंग में किया बगदादी का पीछा, वह रो रहा था: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने व्हाइट हाउस सिचुएशन रूम में बैठकर आईआईएस प्रमुख अबु बकर अल-बगदादी पर रेड (Raid) का लाइव देखने को लेकर कहा है, ‘यह एक मूवी देखने जैसा था।’ उन्होंने आगे बताया कि ऑपरेशन अमेरिकी समयानुसार शनिवार शाम 5 बजे शुरू हुआ था। अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज़ ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के एक परिसर में ऑपरेशन को अंजाम दिया था। ट्रंप ने कहा है कि एक बंद सुरंग में भागने के बाद बगदादी की मौत (Died) हुई। बकौल ट्रंप, सुरंग के अंत तक अमेरिकी सैन्य कुत्तों ने बगदादी का पीछा किया और वह इस दौरान रो रहा था और चिल्ला रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है, ‘हमने किसी को नहीं खोया, कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ।’ हालांकि उन्होंने कहा कि जिस सुरंग में बगदादी ने धमाके से खुद को उड़ाया, वहां एक मिलिट्री कुत्ता घायल हुआ। उन्होंने कहा, ‘सुंदर कुत्ता, एक प्रतिभाशाली कुत्ता घायल हो गया।’