देश

राहुल गांधी एक‍ दिसंबर को उज्जैन में महाकाल दर्शन करेंगे, भाजपा ने साधा निशाना, कांग्रेस ने फोटो पर प्रतिबंध पर विरोध जताया

भोपाल ।   मध्‍य प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी भगवान महाकालेश्‍वर के दर्शन करने उज्‍जैन एक दिसंबर को जा सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन इससे पहले ही इस पर सियासत आरंभ हो गई है। जहां भाजपा नेता विश्‍वास सारंग ने उन पर निशाना साधा है वहीं कांग्रेस ने महाकाल मंदिर के नंदीहाल और गर्भग्रह में फोटो पर पाबंदी लगाने की आलोचना की है। उल्‍लेखनीय है कि महाकाल मंदिर प्रबंधन ने दर्शन की नई व्‍यवस्‍था लागू की है, इसके तहत अब मंदिर के नंदीहाल और गर्भग्रह में श्रद्धालु फोटो नहीं खिंचवा सकेंगे। इसी मुद्दे को अब राजनीतिक रंग दिया जा रहा है। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान उज्‍जैन संसद सदस्‍य अनिल फ‍िरोजिया के अनुसार मंदिर में व्‍यवस्‍था के लिए ऐसा किया गया है। मंदिर में कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने गीत संगीत पर वीडियो बनाए थे, इस प्रतिबंध का राहुल गांधी के आगमन से कोई लेनादेना नहीं है। वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता अभय दुबे ने कहा कि प्रवेश पर 1500 रुपये शुल्‍क रखना गलत है उन्‍होंने फोटो पर पाबंदी का विरोध किया है। मंत्री विश्‍वास सारंग ने भी इस टीवी चैनल पर कहा कि दिक्‍कत यही है कि राहुल गांधी हो या कांग्रेस नेता हो जब चुनाव आता है तो हिंदू नेता बनने की कोशिश करते हैं। उन्‍होंंने कहा कि महाकाल मंदिर के नियम कानून बहुत सख्‍त हैं और उनका सख्‍ती से पालन होना चाहिये। उन्‍होंने राहुल के पिछले दौरे का उल्लेख करते हुए कहा कि महाकाल लोक के बाद बड़ी संख्‍या में लोग वहां आ रहे हैं। इस मसले का राहुल गांधी से कोई लेनादेना नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इस मसले पर बेकार ही विवाद किया जा रहा है । नियम सबके लिए है, मेरा सवाल यह है कि राहुल हो कांग्रेस समयसमय पर रंग क्‍यों बदल लेते हैं। मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के संबंध में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बुधवार को मालेगांव में बैठक हुई। इस यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा सहित अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, डा. गोविन्द सिंह, अजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि यात्रा को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। राहुल गांधी यात्रा के दौरान सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर संवाद करेंगे। उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद जनसभा होगी। डा. भीमराव आंबेडकर की जन्म स्थली महू में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यात्रा 23 नवंबर को बुरहानपुर के बोदरली से प्रारंभ होगी और पांच दिसंबर को आगर मालवा जिले से होती हुई राजस्थान में प्रवेश कर जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button