ऊना। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन (former RBI Governor Raghuram Rajan) पर तंज कसा है कि कुछ लोग अर्थशास्त्री होने के बावजूद अपने कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाए और अब खिसयानी बिल्ली की तरह खंभा नोंच रहे है। उन्होंने रघुराम राजन को खुलकर राजनीति में आकर राजनीति करने की चुनौती दी और विपक्ष में बहुत अवसर होने की बात कहते हुए रघुराम राजन पर चुटकी ली।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना (Una) जिला के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन गगरेट और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान अनुराग ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150 वें जयंती वर्ष के दूसरे चरण के तहत पदयात्रा की। पदयात्रा के साथ-साथ अनुराग ने स्वच्छता अभियान भी चलाया। वहीं वित्त राज्य मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा सोने पर नीति संबंधी विषय को समय आने पर मीडिया के समक्ष रखे जाने की बात कही। वहीं ऑटो सेक्टर में मंदी और ग्रोथ रेट कम होने पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि विश्व भर में मंदी के दौर के बावजूद भारत ने बेहतर किया है। पिछले डेढ़ महीने में केंद्र सरकार द्वारा बहुत अच्छे कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अपनी बात के पक्ष में दुनिया के अन्य देशों द्वारा भारत के विकास बयानों का भी उदहारण दिया।