नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिजली और पानी, महिलाओं के लिए डीटीसी बसों में यात्रा के बाद एक और सेवा मुफ्त करने का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) उन लोगों को बड़ी राहत दे रही है जिन्होंने अभी तक सीवर कनेक्शन नहीं लिया है। सीएम ने ऐलान किया है कि दिल्ली के जिन घरों में सीवर कनेक्शन नहीं है वह 31 मार्च, 2020 तक कभी भी बिल्कुल मुफ्त में सीवर कनेक्शन (sewer connection) ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा। इस योजना को मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का नाम दिया गया है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कई हजार परिवारों के पास सीवर कनेक्शन नहीं है, ऐसे में अगर ये परिवार 31 मार्च तक सीवर कनेक्शन लेते हैं तो इन्हें मुफ्त में कनेक्शन मिल जाएगा। इन्हें न ही कनेक्शन चार्ज, न डेवलपमेंट चार्ज और न ही कोई अन्य शुल्क देना पड़ेगा। इसके साथ ही केजरीवाल ने यह भी ऐलान किया कि अब ऑड-ईवन दिल्ली में आगे नहीं बढ़ेगा। सीएम ने कहा कि अब दिल्ली की हवा ऐसी है जिसमें ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है।