Uncategorized

मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को निःशुल्क में रहने की जमीन का पट्टा दिया जाएगा: सीएम

मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के नीलबड़ में 215 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। इस दौरान सीएम ने 91 करोड़ की केरवा ग्रामीण पेयजल परियोजना, 64 करोड़ की विभिन्न सड़कों व PMAYU के तहत गरीबों के लिए 60 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक, महापौर एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

गरीबों को फ्री में रहने की जमीन का पट्टा देकर दी जाएगी जमीन:

नीलबड़ में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में गरीबों को फ्री में रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन दी जाएगी, 4 जनवरी को मैं अभियान शुरू कर रहा हूं। वही सीएम बोले- जनता को अपने अधिकारों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत ना पड़े इसलिए हमने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान चलाया और उसके अंतर्गत भोपाल के हर वार्ड और पंचायतों में शिविर लगाकर 37 हजार नए हितग्राहियों के नाम जोड़े।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button