देश

राहुल गांधी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- विपक्ष एकजुट हुआ तो 2024 में BJP की जीत मुश्किल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2022 के आखिरी दिन आज शनिवार को दिल्ली स्तिथ कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कई सवालो के जवाब दिए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर चीन के मामले को संभालने में पूरी तरह विफल रहने और असमंजस की स्थिति में होने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि इस सरकार की नीतियों के चलते चीन एवं पाकिस्तान एक हो गए हैं, जो खतरनाक बात है।

उन्होंने यह दावा भी किया कि डोकलाम एवं तवांग में जो हुआ है, वो किसी बड़ी तैयारी का हिस्सा है।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार को सेना, वायुसेना और नौसेना के पीछे नहीं छिपना चाहिए तथा पूरी स्थिति के बारे में देश को अवगत कराना चाहिए तथा अगर वह ऐसा करती है, तो कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल उसकी मदद करेंगे।

उन्होंने चीन से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘मैं शहीद के परिवार से हूं। मेरी दादी (इंदिरा गांधी) शहीद हुईं, मेरे पिता (राजीव गांधी) शहीद हुए। जब कोई जवान शहीद होता है, तो उसके परिवार को क्या महसूस होता है, मैं समझता हूं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के लोग इसे नहीं समझते। यह अच्छी या खराब बात नहीं है, लेकिन वास्तविकता है।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि हमारा एक भी जवान शहीद नहीं हो। मैं नहीं चाहता कि हम सेना को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करें और इसका नुकसान हमारे जवानों और उनके परिवारों को हो। मैं यह नहीं करना चाहता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप लोग (मीडिया) मेरी टी-शर्ट की बात करते हैं। लेकिन मैं जानता हूं कि जो जवान सियाचिन और दूसरे स्थानों पर तैनात हैं, उन्हें किस मुश्किल का सामना करना पड़ता है। मैं हर जवान से प्यार करता हूं। मैं चाहता हूं कि उन्हें चोट नहीं लगे।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘जब राष्ट्रीय स्तर का नेतृत्व रणनीतिक रूप से काम नहीं करता है, तो अंतरराष्ट्रीय संबंधों और भू-राजनीति में तुरंत प्रतिक्रिया आती है। हमारी सरकार ने चीन के मामले को पूरी तरह से ‘मिस्हैंडल’ (संभालने में विफल) किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी विदेश नीति का लक्ष्य था कि चीन और पाकिस्तान को कभी एक नहीं होने देना है। यह हमारा मुख्य लक्ष्य था। यह हमने संप्रग-2 तक सफलतापूर्वक किया। लेकिन आज पाकिस्तान और चीन एक हो गए हैं। यह खतरनाक बात है।

राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन और पाकिस्तान एक हुए, क्योंकि मौजूदा सरकार चीजों को संभालने में विफल रही।

उनका कहना था, ‘‘सरकार को सेना, वायुसेना और नौसेना की बात सुननी है। इसका मतलब है कि सेना का राजनीतिक इस्तेमाल बंद करना होगा। आपको सावधानी से कदम उठाने हैं। जो सीमा पर हो रहा है, उसे छिपाइए मत।’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन ले ली। लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई अंदर नहीं आया। अगर मैं आपके घर में घुस जाऊं और फिर आप कहें कि कोई अंदर नहीं आया, तो मुझे संदेश मिलेगा? वही चीन के साथ हुआ है।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘सरकार असमंजस की स्थिति में है। यह असमंजस खत्म होना चाहिए। बोलना चाहिए कि तुम (चीन) अंदर आए हो, यहां से निकलो।’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘जब मैं सरकार की बात करता हूं, तो सरकार के लोग कहते हैं कि मैं सेना की बात कर रहा हूं, जबकि ऐसा नहीं है। सरकार ने गलत निर्णय लिए हैं। सरकार को सेना, वायुसेना और नौसेना के पीछे नहीं छुपना चाहिए। यह कायरता है।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘सरकार को बताना चाहिए कि यह हुआ और हमने किया। कांग्रेस और पूरा विपक्ष सरकार का साथ देगा।’’

2024 में मोदी को हराने के लिए विपक्ष को होना चाहिए एकजुट : राहुल गांधी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, यदि विपक्ष एकजुट होता है और तालमेल के साथ लड़ता है, तो भाजपा को 2024 में मुश्किल होगी। विपक्ष को भाजपा के खिलाफ मजबूत ढंग से खड़ा होना चाहिए और एक रणनीति बनाकर काम करना चाहिए। बीजेपी को काउंटर करने का तरीका प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा, मेरा मुख्य ध्यान अभी अखंड भारत के लिए है, हमें नफरत के खिलाफ लड़ना चाहिए। मेरा ध्यान केवल भारत को एकजुट करने पर है।

उन्होंने कहा कि कई समान विचारधारा वाले दल चाहते हैं कि भारत में सद्भाव बना रहे। मुझे पता है कि अखिलेशजी और मायावतीजी भारत को नफरत से मुक्त करना चाहते हैं और देश में सद्भाव चाहते हैं।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भाजपा को हराने के लिए वैचारिक ढांचा होना चाहिए और यह केवल कांग्रेस ही दे सकती है।

उन्होंने कहा, उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की स्थिति है, लेकिन केरल और कर्नाटक में इसका विचार काम नहीं करेगा। केवल कांग्रेस ही विपक्षी नेताओं का सम्मान करते हुए एक राष्ट्रीय ²ष्टि दे सकती है।

मैं चाहता हूं कि वे (भाजपा और आरएसएस) हम पर आक्रामक तरीके से हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी। एक तरह से मैं उन्हें अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं, मुझे यह सिखा रहे हैं कि क्या नहीं करना है।

अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि इसका उद्देश्य प्यार व स्नेह को फैलान और नफरत को मिटाना है।

यात्रा 3 जनवरी को फिर से शुरू होगी और उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी, जिसके बाद यह हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर तक जाएगी।

भारत जोड़ो यात्रा बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर नहीं हो सकती: राहुल

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं भारत जोड़ो यात्रा कर रहा हूं। सरकार चाहती है कि मैं भारत जोड़ो यात्रा बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर करूं। मुझसे कहा जाता है कि आपका प्रोटोकोल है, आप हमें तंग मत करो। अब बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठ कर कन्याकुमारी से कश्मीर तक चलो। अब यह तो मेरे लिए अस्वीकार्य है। आप लोग मुझे समझाइए भारत जोड़ो यात्रा में बुलेट प्रूफ गाड़ी में कैसे बैठ सकता हूं। जब बीजेपी के सीनियर नेता बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर आ जाते हैं, तो फिर कोई चिट्ठी उन्हें नहीं जाती है। बीजेपी के नेताओं ने रोड शो किए हैं, खुली जीप में भी गए हैं। यह उनके ही प्रोटोकॉल के खिलाफ है और यह सरकार के लोग मुझे लिखती है कि मुझे बुलेट प्रूफ गाड़ी से बाहर नहीं आना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि तो उनके लिए प्रोटोकॉल अलग और मेरे लिए प्रोटोकॉल अलग होगा। सारे सीआरपीएफ के सीनियर लोग जानते हैं कि मेरी सुरक्षा के लिए क्या करना है। अब भारत जोड़ो यात्रा में मैं पैदल चल रहा हूं, तो मैं बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठकर यात्रा कैसे कर सकता हूं। बीजेपी वाले लोग शायद केस बना रहे हैं कि राहुल गांधी प्रोटोकॉल तोड़ता रहता है। आपको केस बनाना है आप केस बनाइए।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button