हमारा शहर

पतंग उड़ाने के दौरान 8 वर्षीय बालक दलदल में गिरकर फंसा

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गढ़ा पुरवा क्षेत्र में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब पतंग लूटने दौड़ रहा 8 वर्षीय बालक मयंक दलदल में गिरकर फंस गया. तालाब के किनारे घास के बीच फंसे बालक मयंक को देख आसपास के युवक पहुंच गए. जिन्होने बच्चों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, इस दौरान बालक के परिजनों सहित अन्य लोग भी पहुंच गए थे.

बताया गया है कि पुरवा क्षेत्र में रहने वाला बालक मयंक की नजर कट कर नीचे आ रही पतंग पर पड़ी तो वह पतंग को लूटने के लिए भागने लगा. पतंग पाने की धुन में उसे यह समझ भी नहीं आया कि वह कहां जा रहा है. अपनी धुन में भागते हुए तालाब के किनारे पानी में बिछी घास में जाकर फंस गया. पानी में फंसते ही मयंक घबराकर चीख पड़ा. वहीं छत पर खड़ी महिला ने बालक को दलदल में फंसकर छटपटाते हुए देखा तो चीख पुकार मचा दी, शोर सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए. इस बीच मोहल्ले में ही रहने वाले राकेश कुमार ने लकड़ी की सीढ़ी बनाकर बच्चे को किसी तरह दलदल से खींचकर बाहर निकाला. इस दौरान मोहल्ले के अन्य लोगों सहित परिजन भी पहुंच गए थे, जिन्होने मयंक को सकुशल बाहर निकलते देखा तो राहत की सांस ली. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि समय रहते बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button