देश

सीएम शिवराज सिंह ने कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक ली, जमीनी हकीकत पूछी

मध्य प्रदेश में चल रहीं विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के क्रियान्वयन व विकास कार्यों की जानकारी लेने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार-बुधवार को बैठक बुलाई है। भोपाल में बैठक में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर और आईजी-एसपी भी कान्फ्रेंस के जरिए जुड़े।

बैठक के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से योजनाओं से संबंधिक जानकारी ली। कई विषयों पर चर्चा करते हुए मैदानी स्तर पर उनकी क्या स्थिति है, इसके बारे में भी जानकारी की। 5 फरवारी से विकास यात्रा की शुरुआत होती है, इस संबंध में चर्चा की गई। इस बैठक का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार किया जा रहा है।

दो दिन में इन विषयों पर होनी है चर्चा

– प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रामीण आवास योजना
– अवैध कालोनियों में अधोसंरचना विकास
– पेसा नियम के क्रियान्वयन
– मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
– आयुष्मान भारत
– खाद्यान्न वितरण
– मुख्यमंत्री कन्या विवाह
– दिव्यांगजनों कृत्रिम अंग व उपकरण का वितरण
– संबल योजना
– भवन अनुज्ञा
– जल जीवन मिशन क्रियान्वयन
– सीएम राइज स्कूल
– शिशु-मातृ मृत्यु दर

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button