हमारा शहर

जबलपुर निवासी बनकर झांसी पहुंचा फर्जी CBI आफिसर, मुस्लिम नाम रखकर करता रहा ठगी, नमाज न पढऩे पर खुला राज, पकड़ा गया

जबलपुर/झांसी. एमपी के जबलपुर निवासी बनकर झांसी पहुंचे फर्जी सीबीआई अधिकारी बलराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बलराज ने झांसी के पुलिया नम्बर 9 पानी की टंकी के पास इरफान का मकान किराए पर लिया था, यहां बैठकर वह सीबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. इरफान के घर में मोहम्मद वाहिद खान बनकर रुके बलराज को जब एक भी दिन नमाज पढ़ते नहीं देखा तो संदेह हुआ. इरफान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बलराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला प्याज के छिलकों की मानिंद उधड़ता चला गया.

पुलिस के अनुसार नगला लोधा जिला भरतपुर राजस्थान निवासी बलराल उम्र 43 वर्ष करीब एक सप्ताह पहले झांसी पहुंचा. जहां पर उसने पुलिया नम्बर 09 में रहने वाले इरफान से मुलाकात कर स्वयं को जबलपुर निवासी मोहम्मद वाहिद खान बताया. उसने कहा कि वह CBI अधिकारी हूं यहां पर नई  भर्ती कराने के लिए आया हूं. इरफान ने मुस्लिम व सीबीआई अधिकारी समझकर अपना घर किराए पर दे दिया. इसके बाद भी अपने परिजनों को फर्जी CBI अधिकारी पर नजर रखने के लिए कह दिया. फर्जी CBI आफिसर ने एक भी दिन नमाज नहीं पढ़ी तो परिजनों को संदेह हुआ. तब इरफान ने कहा कैसे मुसलमान हो एक दिन भी नमाज नहीं पढ़ी है. आपकी गतिविधियां भी मुस्लिमों जैसी नहीं है. संदेह होने पर इरफान ने प्रेमनगर पुलिस थाना को खबर दी. इरफान के घर पर दबिश देकर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया, पहले तो उसने सीबीआई अधिकारी का रौब झाड़ते हुए दबाव बनाने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो फर्जी सीबीआई अधिकारी वाहिद क ी हकीकत सामने आ गई. उसने बताया कि वह सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगता रहा. उसने लोगों को ठगने के लिए फर्जी पहचान पत्र बनवा रखा था, यहां तक कि उसने कई लोगों को सीबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे है. इसके पहले भी वह धोखाधड़ी के मामले में भरतपुर में जेल जा चुका है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button