हमारा शहर

विकास कार्यो को पूर्ण कराने 28 फरवरी को भी 6 घंटे बाधित रहेगी विद्युत व्यवस्था

जबलपुर. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े के निर्देशानुसार एवं सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत की नियमित निगरानी में स्मार्ट सिटी के द्वारा शहर में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं. इन्हीं विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए शटडाउन लिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत फिर से 6 घंटे तक विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी.

इस संबंध में सी.ई.ओ. श्रीमती निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईटी पार्क रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 33 केवी जे1 फीडर , जे2 फीडर, जे3 फीडर, एनटीपीसी 01 फीडर, एनटीपीसी 02 फीडर, आईटी पार्क फीडर एवं रामनगर फीडर का शटडाउन दिनांक 28 फरवरी 2023 मंगलवार को सुबह 6:00 बजे से 12 बजे तक लगभग 6 घंटे के लिए जाने की आवश्यकता है. जिसके अंतर्गत मदन महल, महानद्दा, गोरखपुर, छोटी लाइन, राइट टाउन, रानीताल, गोल बाजार, दिक्षितपुरा, बड़ा फुहारा, बलदेवबाग, सैनिक सोसायटी रतन नगर, शक्ति नगर, कृपाल चौक, गुप्तेश्वर क्षेत्र, मुजावर मोहल्ला गढ़ा, नागपुर रोड, प्रेम नगर, बेदी नगर, शारदा चौक, राजुल अपार्टमेंट, कौशल्या अपार्टमेंट, मेडिकल क्षेत्र एवं भेड़ाघाट सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई एवं संबंधित सभी फीडर के एचटी कनेक्शन  की विद्युत सप्लाई लगभग 06 घंटे के लिए बंद रहेगी. रामनगरा प्लांट के लिए 2 घंटे सप्लाई बंद रहेगी एवं उसके पश्चात वैकल्पिक फीडर की प्लांट की सप्लाई चालू कर दी जाएगी, जिससे की पानी की सप्लाई बाधित ना हो. उक्त आईटी पार्क रोड निर्माण कार्य में विद्युत सप्लाई में की गई कटौती के लिए लिए जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत द्वारा खेद व्यक्त किया गया.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button