देश

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री का भाई शालिग्राम गिरफ्तार, शादी समारोह में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा था

छतरपुर. एमपी के छतरपुर में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम उर्फ सौरभ गर्ग  को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. शालिग्राम पिछले दिनों एक शादी समारोह में कट्टा लेकर पहुंचा और धमकी दे रहा था कि शादी सम्मेलन में ही करना पड़ेगी. इस आशय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छतरपुर के बमीठा थाना में प्रकरण दर्ज किया था.

बताया गया है कि बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम उर्फ सौरभ गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह कट्टा लहराते हुए शादी समारोह में धमकी दे रहा था. इस वीडियो व परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट, धमकी व सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था. जिसकी जांच खजुराहों एसडीओपी को सौंपी गई थी. जांच के दौरान परिजनों के बयान के आधार पर आम्र्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई थी. पुलिस ने जांच रिपोर्ट आने के बाद आज शालिग्राम व राजाराम तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. गौरतलब है कि 11 फरवरी को अहिरवार समाज के परिवार में बेटी की शादी थी. परिवार ने पहले बागेश्वरधाम में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए आवेदन दिया था. लेकिन बाद में निजी कार्यक्रम करने का फैसला किया. शादी की बात पता चलने पर बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम दो बजे के लगभग अपने साथियों को लेकर पहुंच गया. जहां पर तोडफ़ोड़ कर धमकी दी. शालिग्राम की धमकी से घबराए परिजनों ने शादी तक रोक दी थी, बारात लौट गई थी. हालांकि काफी समझाइश के बाद शादी उसी रात हो गई थी. इस मामले का वीडियो वायरल होने व जन आक्रोश के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button