देश

पूरे भारत में होली का जश्न, राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और मंत्रियों ने दी रंगों के त्योहार की शुभकामनाएं

भारत के साथ दुनिया के अन्य देशों में आज बुधवार को रंगों का त्योहार होली खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकारों ने सभी नागरिकों से सुरक्षित होली मनाने का मनाने का संदेश दिया है. इसी बीच राष्ट्रपति सहित अन्य नेताओं ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा, ‘उल्लास और उमंग के पर्व होली की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. स्नेह और भाईचारे का यह त्योहार हमारे विविधतापूर्ण समाज के जीवंत रंगों और सौहार्द का प्रतीक है. मेरी मंगल कामना है कि रंगों का यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि व नई ऊर्जा का संचार करे.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी के जीवन में हमेशा आनंद और उमंग का रंग बरसे.’

गृह मंत्री अमित शाह ने अब से कुछ देर पहले ट्वीट कर कहा कि ‘रंग, उमंग, हर्ष और उल्लास के त्योहार होली की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. खुशियों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा का संचार करे.’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘होली का त्योहार सबके जीवन में नए रंग भरे, देश पर एकता का रंग चढ़े. सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘उल्लास, प्रसन्नता व सद्भावना के पावन पर्व होली की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. मैं कामना करता हूँ कि यह उत्सव आप सभी के जीवन में आपसी स्नेह व भाईचारे के रंग को और प्रगाढ़ करे. आपका जीवन समृद्धि व उत्तम स्वास्थ्य से परिपूर्ण हो!’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी होली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सभी देशवासियों को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ. रंगों का ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और ढेर सारी ख़ुशियाँ लाए. समाज में हमारे आपसी भाईचारे की नींव और मज़बूत हो.’

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button