खेल

चौथे पायदान पर भारतीय पुरुष हॉकी टीम, FIH Hockey Pro League में अच्छे प्रदर्शन का हुआ फायदा

विश्व कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो-लीग टूर्नामेंट (FIH Pro-League Tournament) में अपने शानदार प्रदर्शन से प्रशंसकों का दिल जीत रही है. टूर्नामेंट में मेजबान भारत (India) ने विश्व चैंपियन जर्मनी (Germany) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को लगातार 2-2 मैचों में पटखनी देखकर अपनी काबलियत का लोहा मनवाया है. इस प्रदर्शन का फायदा उसे विश्व हॉकी महासंघ (एफआईएच) की ताजा जारी रैंकिंग में भी मिला है. भारतीय टीम दो स्थान की छलांग के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. इसके साथ ही उसने हॉकी (Hockey) की सबसे मजबूत माने जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम को प्रो-लीग हॉकी टूर्नामेंट में भारत के हाथों दो मैचों में हार का नुकसान उठाना पड़ा जिससे वह 5वें स्थान पर खिसक गई है. वहीं, इस वर्ष जनवरी में ओडिशा में विश्व कप खिताब जीतने के बाद शीर्ष स्थान पर पहुंचने वाला जर्मनी भारत से लगातार दो मैच हारने के बाद भी दो पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गया. भारतीय टीम विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाला नीदरलैंड (Netherlands) शीर्ष स्थान पर है जबकि उपविजेता बेल्जियम (Belgium) बुधवार को जारी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button