खेल

एकाना स्टेडियम की पिच को लेकर BCCI का मास्टर प्लान, IPL के बाद होगा काम…

भारत में इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का त्योहार चल रहा है. लीग के 16वें सत्र में जहां कई मैचों और खिलाड़ियों ने प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वहीं लखनऊ की एकाना स्टेडियम की पिच ने भी काफी सुर्खियां बटोरी. इस पिच पर बड़े-बड़े बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझते दिख रहे हैं. दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज भी इस धीमी पिच पर 1-1 रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आईसीसी वनडे विश्व कप के मद्देनजर इस पिच को नए सिरे से दोबारा बनवाई जाएगी.

बता दें कि, आईपीएल में यह लखनऊ सुपर जायंट्स का घरेलू मैदान है. लीग की शुरुआत से पहले पिच को जल्दबाजी में तैयार करवाया गया था लेकिन उसका मिजाज बिलकुल भी नहीं बदला. इसके बाद बीसीसीआई हरकत में आ गई. इसकी पीछे की वजह अक्टूबर-नवंबर में होने वाला वनडे विश्व कप को बताया जा रहा है. लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर भी विश्व कप के कुछ मैच खेले जाएंगे. ऐसे में बीसीसीआई अब नए सिरे से इस पिच को तैयार करने का काम कर सकती है. जानकारी के अनुसार, आईपीएल के बाद इस पिच पर काम शुरू हो सकता है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button