देश

सिवनी में पानी के बहाव में फंसे 5 लोग, प्रशासन सक्रिय; हेलीकॉप्टर से बचाव की तैयारी

सिवनी मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में लगातार बारिश के कारण एक टापू पर फंसे पांच लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य की तैयारी की जा रही है। मामला केवलारी विकासखंड के उगली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रूमाल के खरपड़यिां गांव का है। ग्राम पंचायत रूमाल के पर्यटक स्थल सातधारा के समीप आज सुबह एक महिला और चार पुरुष जानवर चराने के लिए गए थे। बारिश के कारण पहाड़ की ओर से पानी नीचे की आने लगा और पांचों एक टापू में फंस गए। इन पांचों में से चार सुरक्षित स्थान पर हैं, लेकिन एक व्यक्ति पेड़ पर चढ़ा हुआ है।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस विभाग का अमला घटनास्थल पर पहुंचा। उगली थाना प्रभारी पी एल सिंगमारे ने बताया कि जिस स्थान पर पांच लोग फंसे हैं, वहां का जल स्तर बढ़ रहा है। राहत कार्य के लिए टीम आ चुकी है। हेलीकॉप्टर बुलाया गया है, जिसके आने के बाद पांचों को सुरक्षित निकाला जाएगा।

डुंगरिया बांध में छेद होने से रिसाव हुआ

सिवनी जिले के लखनादौन विकासखंड अंतर्गत डुंगरिया बांध की दीवार में कथित तौर पर रिसाव की सूचना के बाद आज संबंधित अधिकारियों ने घटनास्थल का अवलोकन किया। आधिकारिक ने बताया कि गणेशगंज के समीप डुंगरिया बांध की बाहरी दीवार में कथित तौर पर जलरिसाव की सूचना मंगलवार रात में डुंगरिया और बदनौर गांव के लोगों को मिली। इस वजह से कुछ ग्रामीण भयवश ऊंचे स्थानों पर चले गए। इस सूचना के बाद बुधवार सुबह प्रशासनिक अधिकारियों ने बांध और आसपास के क्षेत्र का भ्रमण किया। हालांकि, अब तक किसी भी प्रकार की जानमाल की नुकसान की सूचना नहीं है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button