देश

क्यूआर कोड से होगी आवारा कुत्तों की पहचान, बीएमसी ने ‎दिया आधार कार्ड

मुंबई । महानगरपालिका ने एयरपोर्ट पर घूमने वाले 20 आवारा कुत्तों को आधार कार्ड प्रदान ‎किया है। जानकारी के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एयरपोर्ट के बाहर शहर के 20 आवारा कुत्तों के एक झुंड को बीते शनिवार की सुबह पहचान पत्र (आधार कार्ड) दिए गए। यह आधार कार्ड इन कुत्तों के गले में लटकाए गए हैं। इस पहचान पत्र में एक क्यूआर कोड होता है। जिसे स्कैन करने पर संबंधित कुत्ते से जुड़ी जानकारी मसलन उसका नाम, टीकाकरण, नसबंदी और मेडिकल विवरण के साथ उसके फीडर की जानकारी मिल जाती है। एक मी‎डिया रिपोर्ट के मुताबिक एक टीम द्वारा काफी उत्साह के साथ ये पहचान पत्र कुत्तों के गले में पहनाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर इन कुत्तों को टीका लगाया। यह पहल एक संस्था द्वारा शुरू हुई है। इसी संस्था ने कुत्तों के लिए यह खास पहचान पत्र तैयार किए हैं।
जानकारी के अनुसार सायन के एक इंजीनियर अक्षय रिडलान ने इस पहल को शुरू किया है। क्यूआर कोड टैग को ठीक करने और कुत्तों को टीका लगाने के लिए उनका पीछा भी करना पड़ा। इस आधार कार्ड से यह फायदा होगा कि यदि कोई पालतू जानवर खो जाता है या स्थानांतरित हो जाता है। तो क्यूआर कोड टैग की मदद से उसे उसके परिवार से दोबारा मिलाया जा सकता है। इससे एक फायदा यह भी होगा कि बीएमसी शहर के आवारा कुत्तों या अन्य जानवरों की जानकारी से जुटा सकती है। मुंबई के बांद्रा इलाके की रहने वाली सोनिया शेलार रोजाना लगभग 300 आवारा कुत्तों को खाना खिलाती हैं। इन कुत्तों में हवाई अड्डे के बाहर के कुत्ते भी शामिल हैं। सोनिया ने बताया कि इस अभियान के लिए उनका काम कुत्तों को पास लाना था। जबकि बीएमसी के एक पशु चिकित्सक ने टीका लगाया और पाव फ्रेंड के एक सदस्य ने टैग लगाया।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button