देश

Astronomical Event: 22 दिसंबर को होती है साल की सबसे लम्बी रात और सबसे छोटा दिन, जाने इसके पीछे का विज्ञान

खगोलीय घटनाक्रम (Khagoliya Ghatnakram) के कारण हर साल की तरह इस बार भी 22 दिसंबर को साल का सबसे छोटी अवधि का दिन (Shortest Day) और सबसे लंबी अवधि की रात (Longest Night) रहेगी। इस दौरान दिन की कुल अवधि बस 10 घंटे 41 मिनट की रहेगी। वहीं रात की कुल ड्यूरेशन अवधि 13 घंटे 19 मिनट रहेगी।

जानिए क्या है वजह

खगोलीय घटना की जानकारी रखने वालों के मुताबिक(Astronomical Event), सूर्य के चारों तरफ धरती के परिभ्रमण की वजह से 22 दिसंबर को मकर रेखा पर सूर्य लंबवत होगा। इसकी वजह से उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ी रात और सबसे छोटा दिन होगा।

22 दिसंबर को देश के अलग-अलग स्थानों पर सूर्योदय सुबह छह बजकर कुछ मिनट से लेकर सात बजकर कुछ मिनट पर होगा। उदाहरण के तौर पर दिल्ली में 22 दिसंबर को सात बजकर 11 मिनट पर सूर्योदय और 5: 29 मिनट पर सूर्यास्त होगा।

यानी देश की राजधानी में आज दिन 10 घंटे और 19 मिनट का होगा। कोलकाता में 6:12 मिनट पर सूर्योदय होगा जबकि 4:58 मिनट पर सूर्यास्त होगा।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button