देश

प्रॉपर्टी डीलर की मंदिर की सीढ़ियों पर सिर में गोली मारकर हत्या, लेनदेन को लेकर हमला किए जाने का शक

रायसेन ।    मध्यप्रदेश के रायसेन में एक प्रॉपर्टी डीलर की सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। चचेरे भाई का कहना है कि हत्या के पीछे प्रॉपर्टी के मामले में लेनदेन की वजह हो सकती है। सांची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मामला रायसेन के सांची थाना क्षेत्र के कमापार गांव के मंदिर का बताया जा रहा है। जहां 45 वर्षीय प्रहलाद सिंह ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मड़वाई ग्राम का निवासी है। ग्राम से कुछ दूर वह अपने परिवार के साथ खेत में बने मकान में रहता था। प्रतिदिन कमापार के मंदिर आरती में जाता था। रात्रि 8 बजे आरती में गया था जहां एक कॉल आने पर बाहर आया और किसी अज्ञात आरोपी ने सिर में गोली दी। उपचार के लिए तत्काल विदिशा अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के लिए विदिशा भेजा गया। मृतक के घर में पांच सदस्य पत्नी बेटा 2 बेटी 2 सबसे छोटा बेटा 1 वर्ष का है।

चचेरे भाई ने बताया कि प्रहलाद खेती एवं विदिशा मार्केट में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। उनकी दो एकड़ जमीन है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था प्रॉपर्टी डीलिंग को लेकर एक डेढ़ करोड़ रुपये आने वाला है। कहीं जमीन देख लो जमीन लेंगे। विदिशा के दो-तीन लोगों के साथ काम करते थे। किसी से ऐसी दुश्मनी भी नहीं थी। प्रॉपर्टी लेनदेन को लेकर ही मामला लग रहा है। एडिशनल एसपी कमलेश कुमार का कहना है आरोपियों की तलाश की जा रही है। फोन करने वाले व्यक्ति ने गोली मारी है या नहीं यह भी जांच का विषय है। 8:15 से 8 30 के बीच की घटना है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। सबूत के आधार पर जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button