देश

PM Modi ने सम्माक्का सरक्का जतारा पर लोगों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को देश के सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक सम्माक्का सरक्का मेदाराम जतारा (Sammakka Sarakka Medaram Jatara) पर बुधवार को लोगों को बधाई दी और कहा कि वह सम्माक्का और सरक्का को नमन करते हैं और उनकी एकता व वीरता की भावना को याद करते हैं।

सम्माक्का सरलम्मा जतारा या मेदाराम जतारा दक्षिणी राज्य तेलंगाना में देवी-देवताओं के सम्मान में मनाया जाने वाला आदिवासी त्योहार है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “सबसे बड़े आदिवासी त्योहारों में से एक, सम्मक्का-सरक्का मेदाराम जतारा की शुरुआत पर बधाई। यह हमारी सांस्कृतिक विरासत की स्थायी भावना की जीवंत अभिव्यक्ति है।”

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button