ज्योतिष

मंगलवार को कर लें ये काम, छू भी नहीं पाएंगे साढ़ेसाती-ढैय्या के कष्‍ट

हनुमान जी के 108 नाम: यदि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या बहुत कष्‍ट दे रही है तो इससे निजात पाने के लिए मंगलवार का दिन बहुत खास हो सकता है. मंगलवार का दिन बजरंगबली हनुमान को समर्पित है. हनुमान जी की पूजा-आराधना करने वालों को शनि कभी कष्‍ट नहीं देते हैं. लिहाजा कुंडली में शनि दोष या साढ़ेसाती-ढैय्या के कष्‍टों से बचने के लिए हनुमान जी की पूजा-आराधना करें. इसके लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्‍ठ है.

शनि के उपाय 

हर मंगलवार की सुबह स्‍नान करके साफ कपड़े पहनकर बजरंगबली के सामने दीपक जलाएं. फिर पूरे भक्ति-भाव से हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के कष्‍टों से राहत मिलती है.

इसके अलावा मंगलवार के दिन हनुमान जी के 108 नामों का जाप करना साढ़ेसाती-ढैय्या के कहर से बड़ी राहत देता है. जीवन के कष्‍ट दूर होते हैं. आर्थिक तंगी, शारीरिक-मानसिक कष्‍टों, तरक्‍की में आ रही रुकावटों से निजात मिलती है.

हनुमान जी के 108 नाम 

1-10. ॐ पूर्णवैराग्यसागराय नमः, ॐ पूर्णसत्वाय नमः, ॐ पूर्णानन्दाय नमः, ॐ वेदव्यासमतानुगाय नमः, ॐ द्वैतशास्त्रप्रणेत्रे नमः, ॐ सांख्य शास्त्रस्य दूषकाय नमः, ॐ बौद्धागमविभेत्त्रे नमः, ॐ दुर्वादिगजसिंहस्य तर्क शास्त्रस्य खण्डनाय नमः, ॐ महामतये नमः, ॐ यतिरूपाय नमः

11-20. ॐ व्यासशिष्याय नमः, ॐ पूर्णबोधाय नमः, ॐ द्रौपदीप्राणवल्लभाय नमः, ॐ सौगन्धिकापहर्त्रे नमः, ॐ जरासन्धविमर्दनाय नमः, ॐ दुर्योधननिहन्त्रे नमः, ॐ कीचकमर्दनाय नमः, ॐ विराटनगरे गूढचराय नमः, ॐ बहुकान्तिमते नमः, ॐ पाञ्चाल्युद्वाहसञ्जातसम्मोदाय नमः

21-31. ॐ कुलालगृहमध्यगाय नमः, ॐ नित्यं भिक्षाहाररताय नमः, ॐ तद्ग्रामपरिरक्षकाय नमः, ॐ बलासुरवधोद्युक्ताय नमः, ॐ धनञ्जयसहायवते नमः, ॐ पाण्डुपुत्राय नमः, ॐ धर्मानुजाय नमः, ॐ हिडिम्बासुरमर्दनाय नमः, ॐ लाक्षागृहाद्विनिर्मुक्ताय नमः, ॐ भीमपराक्रमाय नमः 31. ॐ भीमाय नमः

32- 42. ॐ कुन्तीगर्भसमुत्पन्नाय नमः, ॐ रामकार्यधुरन्धराय नमः, ॐ रामाभिषेकलोलाय नमः, ॐ भरतानन्दवर्धनाय नमः, ॐ लोहितास्याय नमः, ॐ रामपादसमीपस्थाय नमः, ॐ लक्ष्मणप्राणरक्षकाय नमः, ॐ कपीनां प्राणदात्रे नमः, ॐ सञ्जीवाचलभेदकाय नमः, ॐ रामवाहनरूपाय नमः, ॐ सर्वभूतभयापहाय नमः

43- 55. ॐ महादर्पाय नमः, ॐ लोकनाथाय नमः, ॐ लोकरञ्जकाय नमः, ॐ सुरेशाय नमः, ॐ सर्वलोकेशाय नमः, ॐ बुद्धिमते नमः, ॐ शब्दशास्त्रविशारदाय नमः, ॐ महावेगाय नमः, ॐ मुख्यप्राणाय नमः,ॐ ज्ञानदोत्तमाय नमः, ॐ सर्वज्ञाय नमः, ॐ सर्वशास्त्रसुसम्पन्नाय नमः, ॐ कनकाङ्गदभूषणाय नमः

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button