देश

पेटीएम के शेयर में अचानक आई बड़ी गिरावट, जानिए क्यों धड़ाम हुआ स्टॉक?

 शेयर बाजार में तेजी के दौर में पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) में 1.30 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी. ये करीब नौ रुपये टूटकर 633 रुपये के स्तर पर काम कर रहे थे. करीब 40,230 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाले पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 998 रुपये है, जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 479 रुपये है.

पेटीएम के शेयरों ने 20 दिसंबर के 613 रुपये के स्तर से अब तक निवेशकों को तीन फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयरों में करीब 29 फीसदी की गिरावट आई है. (Paytm Share Price) इस साल की शुरुआत में शुक्रवार, 27 जनवरी को पेटीएम के शेयर 513 रुपये के स्तर पर थे, जहां से अब तक निवेशकों को 25 फीसदी का बंपर रिटर्न मिल चुका है.

26 दिसंबर 2022 को 504 रुपये के स्तर से अब तक पेटीएम के शेयरों ने निवेशकों को 26 फीसदी का रिटर्न दिया है. पेटीएम के शेयरों में कमजोरी का मुख्य कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑटोमेशन के कारण 1000 कर्मचारियों की छंटनी है. पेटीएम ने हाल ही में जानकारी दी है कि उसने ऑपरेशन, सेल्स और इंजीनियरिंग टीम से 1000 कर्मचारियों को निकाल दिया है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button