देश

इंदौर में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

इंदौर में सुपर कारिडोर ब्रिज पर एक बीएमडब्ल्यू BMW कार में अचानक आग लग गई। मंगलवार सुबह यह हादसा उस वक्त हुआ जब कार एयरपोर्ट की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि कार सवार दोनों लोगों ने आग लगने पर कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

बीएमडब्ल्यू के इंजीनियर संदीप परिहार का कहना है कि गाड़ी के मेंटेनेंस पर ध्यान नहीं देने से इस तरह की घटनाएं होती हैं। गाड़ी के अंदर डेक्स बोर्ड पर किसी भी समस्या आने पर गाड़ी के अंदर एक लाइट फ्लैश भी करती है अगर समय रहते उस पर ध्यान दिया जाए तो भी इस तरह की आगजनी की घटना नहीं होती हैं। गाड़ी में पहले कोई शॉर्ट सर्किट हुआ होगा। गाड़ी अधिक गर्म होने और बाहर का तापमान अधिक होने से शॉर्ट सर्किट के बाद तुरंत आग लग गई।

पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें करोड़ों रुपए की कारों में चलते-चलते अचानक आग लग चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button