देश

फिलीपींस में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, रिक्टर स्केल पर 6.0 तीव्रता मापी गई

फिलीपींस के मनीला में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप के यह झटके स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र मिंदानाओ द्वीप में दवाओ डे ओरो प्रांत में रहा। हालांकि, किसी भी तरह की कोई जनहानि की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि इससे पहले 16 फरवरी को फिलीपींस के मस्बाते में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र मुख्य द्वीप मसबाट पर उसोन नगर पालिका में मिआगा के निकटतम गांव से 11 किलोमीटर (सात मील) दूर था।

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के धर्मपुर में मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर इनोवा कार ने 9 लोगों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 लोग घायल हुए हैं। जिसमें से गंभीर 2 घायलों को PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं, अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद MMU अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button