देश

Sidhi Incident: आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले दबंग के घर चला बुलडोजर, NSA के तहत केस दर्ज

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी युवक पर पेशाब करने का का मामला गरमाता जा रहा है. इस अमानवीय घटना को लेकर तमाम विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं. घटना को गंभीरता से लेते हुए मध्यप्रदेश सरकार और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है. आरोपी पर रासुका लगाने के बाद प्रशासन ने उसके घर पर बुलडोजर चलाया है.

मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के एक आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर हुई है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सीधी में एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को लेकर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे आदिवासियों एवं दलितों के प्रति भाजपा की नफरत का घिनौना चेहरा सामने आ गया है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा राज में आदिवासी भाइयों और बहनों पर अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता के अमानवीय कृत्य से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है. यह भाजपा का आदिवासियों और दलितों के प्रति नफ़रत का घिनौना चेहरा और असली चरित्र है!’’

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button