लाइफ स्टाइल

सर्दी में होंठ फटकर काले से दिख रहे तो आजमाएं ये नुस्खा

सर्दियों के मौसम में स्किन (Skin) का बुरा हाल हो जाता है। खासतौर पर होंठ तो बेचारे सबसे ज्यादा ठंड हवाओं को झेलते हैं। जरा सी मॉइश्चर की कमी से होंठ ना केवल फटने लगते हैं। बल्कि लगातार फटने की वजह से उनमे कालापन भी दिखने लगता है। ऐसे में केवल लिप बाम से काम नहीं चलता। होंठों को गुलाबी और नर्म बनाने के लिए इन दो नुस्खों को आजमाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।

होंठ पर लगाएं बटर
घर में निकले सफेद बटर का इस्तेमाल होंठों को गुलाबी और सॉफ्ट बनाने के लिए किया जाता है। एक चम्मच सफेद बटर में दो से तीन रेशे केसर के मिला लें। फिर इसको पेस्ट की तरह बनाकर रख लें। रात को सोने से पहले इस केसर और बटर के पेस्ट को होंठों पर लगाकर मसाज करें। और सारी रात ऐसे ही छोड़ दें। अगले दिन पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में होंठों का कालापन कम होगा और नेचुरल कलर वापस लौट आएगा।

 

नाभि में लगाएं सरसों का तेल
सर्दियों की रूखी हवा से होंठ बहुत फटते हैं। ऐसे में हर दिन नाभि में तेल लगाना फायदेमंद होता है। नाभि में रोज रात को सोने से पहले दो बूंद सरसों का तेल लगाने से होंठों का फटना बिल्कुल बंद हो जाता है और होंठ नेचुरली सॉफ्ट हो जाते हैं।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button