दुनिया

दुनिया में फिर दिखा भारत की कूटनीति का असर, कतर ने किया 8 पूर्व नौसैनिकों को रिहा, सुनाई गई थी फांसी की सजा

दुनिया में एक बार फिर से भारत की कूटिनीति का असर देखने को मिला. दरअसल, कतर में फांसी की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना को 8 अफसरों को रिहा कर दिया गया है. इनमें से 7 भारत लौट आए हैं. भारत सरकार ने आठों पूर्व नौसैनिकों की रिहाी पर खुशी जताी. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 8 में से सात पूर्व सैनिक भारत लौट आए हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने पूर्व नौसैनिकों की रिहाई पर करत के अमीर के फैसले की सराहना की.

बता दें कि, कतर में मौत की सजा सुनाए गए इन आठों पूर्व नौसैनिकों को कतर के खिलाफ जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वह मध्य पूर्व के इस छोटे से देश कतर की एक जेल में बंद थे. कतर की अदालत ने उन्हें मौत की सजा भी सुनाई थी. इसके बाद से भारत सरकार लगातार इन पूर्व नौसैनिकों की रिहाई की कोशिश कर रही थी और आखिरकार 12 फरवरी को कतर से इनकी रिहाई हो गई.

वतन वापसी पर क्या बोले पूर्व नौसैनिक

कतर की जेल से भारत लौटने पर पूर्व नौसैनिकों ने भी खुशी जताई. एक पूर्व नौसैनिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्तक्षेप के बिना ये संभवन नहीं था और आज हम आपके सामने खड़े नहीं होते. भारत सरकार ने बहुत कोशिश की और अब हम यहां हैं. कतर की जेल से वापल लौटे दूसरे नौसैनिक ने कहा कि, “हमने भारत वापस आने के लिए लगभग 18 महीने तक इंतजार किया. हम पीएम के बेहद आभारी हैं. यह उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप और कतर के साथ उनके समीकरण के बिना संभव नहीं होता. हम भारत सरकार द्वारा की गई कोशिश के लिए तहे दिल से आभारी हैं और उन कोशिशों के बिना यह दिन संभव नहीं होता.”

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button