ज्योतिष

Dev Uthani Ekadashi 2022: कब है देवउठनी एकादशी? जानें तिथि, मुहूर्त, कथा व पूजा विधि

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी एकादशियों में देवउठनी एकादशी(Dev Uthani Ekadashi) विशेष महत्व रखती होगी. इस दिन श्रीहरि चार माह बाद योग निद्रा से जागते हैं और चातुर्मास की समाप्ति होती है. 4 नवंबर 2022 को देवउठनी एकादशी का व्रत है.

मान्यता है कि देवउठनी एकादशी का व्रत करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. जातक मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम को जाता है. स्वंय श्रीकृष्ण (Sri Krishna) ने एकादशी की महत्ता के बारे में युधिष्ठिर (Yudhisthira) को बताया था. कहते हैं कि देवउठनी एकादशी पर प्रदोष काल (Pradosh Kaal) में गन्ने का मंडर बनाकर श्रीहरि के स्वरूप शालीग्राम और तुलसी विवाह के बाद कथा का श्रवण जरूर करना चाहिए, इसके सुनने मात्र से पाप कर्म खत्म हो जाता है. आइए जानते हैं देवउठनी एकादशी व्रत कथा.

देवउठनी एकादशी 2022 मुहूर्त (Dev uthani ekadashi 2022 Muhurat)
कार्तिक शुक्ल देवउठनी एकादशी तिथि शुरू – 3 नवंबर 2022, शाम 7.30
कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि समाप्त – 4 नवंबर 2022, शाम 06.08
देवउठनी एकादशी व्रत पारण समय – सुबह 06.39 – सुबह 08.52 (5 नवंबर 2022)

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button