देश

MP विधानसभा चुनाव: निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारियां, इंजीनियरों ने की EVM और वीवीपैट की जांच

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (assembly elections 2023) को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। राजधानी भोपाल के भदभदा रोड में स्थित चुनाव आयोग के वेयरहाउस में इंजीनियरों ने ईवीएम और वीवीपेड मशीनों की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। उम्मीद है कि नवंबर में चुनाव होंगे। इसको लेकर राजनीतिक दलों के साथ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी तैयारियों को लेकर काम करना शुरू कर दिया है। चुनाव आयोग के भदभदा स्थित वेयरहाउस में इंजीनियर्स ईवीएम और वीवीपेड मशीनों की जांच कर रहे हैं।

बता दें कि बेंगलुरु से 5 हजार ईवीएम, 3300 वीवीपैट और 3100 कंट्रोल यूनिट आई है। इनमें से कुछ मशीनें खराब हैं तो कुछ में तकनीकी खामियां पाई गई है। मशीनों की पूरी जांच पड़ताल के बाद इनकी एफएलसी होगी।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button