देश

भारतीय वायु सेना ने घायलों को किया रेस्क्यू

खराब मौसम के कारण लेह में फंसे नागरिकों को बचाने के लिए अब भारतीय वायु सेना आगे आई है। भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान से हताहतों को एयरलिफ्ट किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि इस विमान की मदद से घायलों को लेह से चंडीगढ़ पहुंचाया गया है।

भारतीय वायु सेना ने एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

भारतीय वायु सेना ने इस एयरलिफ्ट की जानकारी देते हुए तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सद्भावना के तहत IAF के एएन-32 विमान को लेह से चंडीगढ़ तक घायलों को एयरलिफ्ट करने के लिए तैनात किया गया था।

नागरिकों के लिए जीवन रेखा बनी IAF

भारतीय वायु सेना ने आगे कहा कि बर्फ और खराब मौसम के कारण सड़कें बंद हो गई। इस वजह से भारतीय वायु सेना लद्दाख और उसके आसपास के दूरदराज के क्षेत्रों में फंसे हमारे नागरिकों के लिए एकमात्र जीवन रेखा बनी हुई है।

वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जरूरत के हिसाब से विमानों की संख्या का इस्तेमाल किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button