देश

सिंधिया परिवार पर उमा भारती ने कहा- मेरे भतीजे मेरे प्राण में बसते हैं, न मैं भूलूंगी और न बीजेपी

ग्वालियर ।   उमा भारती ने सिंधिया परिवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मेरे तो भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया में प्राण बसते हैं। जब-जब हम कांग्रेस से पराजित हुए हैं, तब-तब हमें सत्ता में वापस लाने का काम सिंधिया परिवार ने किया है। जब कांग्रेस की सरकार गिराकर जनसंघ की सरकार बनवाई थी। वैसा ही काम ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया, जब कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा की सरकार बनवाई । वह एक ऐसा चिराग हैं, जिसके आने से आज उजाला हो गया है। उमा ने कहा, वह बहुत सरल और विनम्र हैं। वह चुनाव जीतने जा रहे हैं। वह महाराज नहीं वह भाई और बेटा है। उमा भारती ने प्रदेश में यौन शोषण के मामलों खासकर भोपाल और उज्जैन की घटना पर कहा है कि यह चिंता का विषय है। सरकार तुरंत कार्रवाई करती है। हम किसी भी अपराध को बचाने की चेष्टा नहीं करते हैं, जब कांग्रेस शासित राज्यों राज्यों में ऐसी घटना होती है, तब वह कोई भी बात नहीं बोलते हैं। लेकिन हमारी सरकार तत्काल एक्शन लेती है। हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं, हमने शिवराज जी की सरकार में फास्ट ट्रैक बनाया, ताकि ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा और जल्दी सजा दी जा सके।

चुनाव प्रचार में उमा भारती के उतरने पर कांग्रेस के तंज पर उन्होंने कहा कि मेरा भाग्य है, सौभाग्य है कि मुझे भाजपा उपयोग करती है। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है, इसलिए मैं पार्टी के लिए जब-जब जरूरत होगी, तब तक चुनाव प्रचार के लिए खड़ी नजर आऊंगी। यदि मेरी वजह से आज मोदी जी के दो वोट भी बढ़ गए तो मैं इसे अपना भाग्य समझती हूं। उमा भारती ने प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर भी तंज करते हुए कहा है कि वह विपक्ष में हैं, उनको आना चाहिए। लेकिन सवाल यह है कि लोग उन्हें वोट देंगे कि नहीं देंगे, चुनाव का समय है तो दिखने तो आएंगे राहुल गांधी प्रियंका गांधी सोनिया गांधी सभी लोग आए हैं। इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। वोट तो बीजेपी को मिलने जा रहा है। उमा भारती ने प्रियंका गांधी के मां के मंगलसूत्र वाले बयान पर भी पलटवार किया है और कहा है कि कारगिल में कितने सैनिक शहीद हुए थे, सभी को पता है राजीव गांधी जी इंदिरा जी की शहादत को हम भूल नहीं सकते हैं। लेकिन प्रियंका और राहुल इन दोनों की शहादत पर राजनीति करेंगे, यह गलत तरीका है। सारा देश और हम उनकी शहादत को नमन करते हैं। लेकिन राहुल और प्रियंका उनकी शहादत पर राजनीति कर रहे हैं, यह बहुत शर्मनाक है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button