देश

“श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र में स्थापित होगी भगवान परशुराम की सबसे ऊंची प्रतिमा”

कटनी। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कटनी जिले में श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र का समारोहपूर्वक भूमिपूजन किया। ‘श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र भूमिपूजन’ समारोह में सीएम ने कहा कि समृद्ध भारत का निर्माण मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है।

सीएम शिवराज सिंह ने की घोषणा

राम राजा पर्वत विजयराघवगढ़, जिला कटनी में आयोजित ‘श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र भूमिपूजन’ समारोह में सीएम शिवराज सिंह ने घोषणा करते हुए कहा कि श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र में भगवान परशुराम की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कटनी में लाड़ली बहनों द्वारा आत्मीय स्वागत पर सीएम ने कहा कि “लाड़ली बहना तुम सदा मुस्कुराती रहना।”

यह रहे उपस्थित

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विजयराघवगढ़ के बंजारी स्थित राम राजा पर्वत पर ‘श्री हरिहर तीर्थ क्षेत्र’ का विधि-विधान के साथ भूमिपूजन किया। समारोह में तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज, जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद महाराज सहित अन्य साधु व गणमान्य जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button