देश

MP The Tiger State, एक बार फिर बाघों की दहाड़ से गूंजने लगा पन्ना टाइगर रिजर्व, बाघिन और उसके शावकों की अठखेलियां बनीं आकर्षण का केंद्र

पन्ना। एक दौर था जब MP के पन्ना में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व को बाघों की कब्रगाह तक कहा गया था। 2009 में यह रिजर्व बाघ विहीन हो गया था, लेकिन अब हालात बदलने लगे हैं। बाहर से लाकर बसाए गए टाइगर यहां की रौनक को लौटा रहे हैं। तकरीबन एक दशक की मशक्कत के बाद आखिरकार एक बार फिर यह पार्क टाइगर्स से अब आबाद है और आज सुबह ही यहां शावको के साथ बाघिन का मॉर्निंग वॉक करते हुए एक वीडियो सामने आया है। इन अठखेलियों को देखकर न केवल वन्यजीव प्रेमी बेहद खुश हैं, बल्कि पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि इन टाइगर्स के जरिए एक बार फिर पन्ना टाइगर अपने सुनहरे अतीत को जिंदा कर सकेगा।

पंन्ना टाइगर रिजर्व भले ही बाघों से गुलजार हो गया है और यहां आने वाले पर्यटकों को अब  सफारी के दौरान उनके खूब दीदार हो रहे हैं लेकिन इस जंगल में फिलहाल सबसे ज्यादा चर्चा टाइग्रेस P-151 की है। यह अपने चार शावकों के साथ जंगल में इस शान से घूमती है, मानो इसे रानी का तमगा हासिल हो गया है। यहां बाघों की तादाद बढ़ने का एक फायदा ये हुआ है कि आने वाले पर्यटकों को न केवल आसानी से टाइगर के दीदार हो जाते हैं, बल्कि पर्यटक इनके वीडियो भी बना रहे हैं। फरवरी माह की शुरूआत में ही बाघिन P-151 ने चारों शावकों को जन्म दिया था, जो अब पार्क की ऩई पहचान बन गए हैं।

एमपी मे बढ़ने लगी है बाघों की तादाद

केवल पन्ना ही नहीं राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई अंचलों मे अब बाघ की मौजूदगी दिखाई दे रही है। ये लुप्त होते इस प्राणी को MP में नए सिरे से जीवन मिलने की तरफ इशारा करते हैं। खासतौर से भोपाल में तो कई ऐसे इलाके हैं जहां बाघ, बाघिन और शावकों की मौजूदगी आए दिन सामने आती है। आप नीचे दिए ट्वीट पर क्लिक करके देख सकते हैं

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button