देश

लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को झटका, पटना बैठक में जयंत चौधरी नहीं आएंगे, मायावती ने कसा तंज

पटना. विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए 23 जून का दिन अहम होने जा रहा है। इस बैठक से पहले विपक्षी एकता को एक झटका लगा है, जब राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने इस बैठक में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया.

पटना में नीतीश कुमार के आवास पर विपक्ष दलों के बड़े नेता जुटेंगे और 2024 में मोदी और भाजपा को हराने के लिए रणनीति बनेगी। नीतीश कुमार को इस बैठक से बड़ी उम्मीद है, क्योंकि वो कह चुके हैं कि यदि सभी दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा तो भाजपा को 100 सीटें भी नहीं मिलेंगी। पूरे देश की नजर इस पर टिकी है कि बैठक में कौन-कौन से बड़े नेता शामिल होंगे और क्या सभी मिलकर चुनाव लडऩे पर सहमत होंगे?

जयंत चौधरी नहीं आएंगे, नीतीश कुमार को लिखी चिट्ठी

विपक्षी दलों की बैठक में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखते हुए अपने पूर्व में निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से इस बैठक में शामिल होने में असमर्थता जाहिर की है। कहा जा रहा है कि यूपी में अखिलेश यादव से अनबन के कारण जयंत बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button