देश

प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफने

पूरे देश में सक्रिय हो चुके मानसून ने लगभग आधे देश में कहर बरपा दिया है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक भारी बारिश हो रही है,जिन राज्यों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है उनमें मध्यप्रदेश के अलावा असम, सिक्किम, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, केरल, छत्तीसगढ़ (Apart from Madhya Pradesh, Assam, Sikkim, Maharashtra, Delhi, Bihar, Uttar Pradesh, Uttarakhand, Jharkhand, Kerala, Chhattisgarh) शामिल हैं। जहां पर बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर में जहां 10 इंच बारिश हुई थी, वहीं पिछले 24 घंटे में दमोह, खजुराहो, रीवा, गुना, सतना, पचमढ़ी, मंडला, उमरिया, नौगांव, शिवपुरी, जबलपुर और टीकमगढ़ में जबरदस्त बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। दमोह में 24 घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश के कारण यहां की कई निचली बस्तियां जलमग्न हो गई है। उधर खजुराहो, रीवा, गुना में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए, जबकि सतना में नदी नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने 16 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर असम में ब्रह्मपुत्र सहित सभी नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं उत्तराखंड में मौसम बिगडऩे के साथ यहां लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

मुंबई में 9 की मौत

मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जोरदार बारिश से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के 9 जिलों मुंबई, ठाणे, पालघर, नासिक, पुणे, सतारा, रत्नागिरि, रायगढ़, कोल्हापुर में भारी बारिश से निचले इलाके जलमग्न हो गए। मुंबई में ट्रैक पर पानी भरने से लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई के भायखला में पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं मलाड़ में 1, पुणे व रत्नागिरि में वर्षाजनित हादसों में 2-2 लोगों की मौत हुई है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button