देश

अक्टूबर महीने के बचे दिनों में इतने दिन बंद रहेगा बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

अक्टूबर महीने की आज 19 तारीख है । महीने को ख़त्म होने में 12 दिन बचे हैं । लेकिन क्या आपको पता है कि इन बचे हुए दिनों में कितने दिन बैंक बंद रहेगा ।

अक्टूबर के महीने में फेस्टिव सीजन के कारण महीने के पहले हिस्से में कई दिन बैंक बंद रहे हैं। इस महीने के आधे से अधिक दिन बीत चुके हैं। इसमें 1 अक्टूबर को अर्धवार्षिक क्लोजिंग, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व 5 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार मनाया गया था, साथ ही कई क्षेत्रीय त्योहारो के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, साथ ही दूसरा शनिवार और 2 रविवार पर साप्ताहिक अवकाश रहा है।

18 से 31 तक देखें कब – कब बंद रहेगी बैंक
यहां देखें पूरी लिस्ट

18 अक्टूबर – कटि बिहू (गुवाहाटी में छुट्टी)
22 अक्टूबर – चौथा शनिवार
23 अक्टूबर – रविवार
24 अक्टूबर – काली पूजा/दीवाली/नरक चतुर्दशी) (गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश में छुट्टी)
25 अक्टूबर – लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा ( गंगटोक , हैदराबाद, इंफाल और जयपुर में छुट्टी)
26 अक्टूबर – गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस (अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेंगलुरु, देहरादून, गैगटाक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला, श्रीनगर में अवकाश रहेगा)
27 अक्टूबर – भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/निंगोल चक्कूबा(गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ में छुट्टी)
30 अक्टूबर – रविवार
31 अक्टूबर – सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/सूर्य षष्ठी डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा (अहमदाबाद, झारखंड और बिहार में अवकाश रहेगा)

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button