देश

Madhya Pradesh News: वनकर्मियों पर हमला किया तो वनभूमि से बेदखल करेगी मध्‍य प्रदेश सरकार

 भोपाल। विदिशा जिले के लटेरी क्षेत्र की घटना में किरकिरी होने के बाद राज्य सरकार ने वन अपराध के मामले में सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। अब वनभूमि पर अतिक्रमण, शिकार और वनकर्मियों पर हमला आदि मामलों में आरोपितों को छोड़ा नहीं जाएगा। उनके न सिर्फ मकान तोड़े जाएंगे, बल्कि उन्हें पट्टे निरस्त कर वनभूमि से बेदखल भी किया जाएगा। बुरहानपुर और शिवपुरी से इसकी शुरूआत भी हो चुकी है।

बुरहानपुर में जहां एक आरोपित का पट्टा निरस्त कर दिया गया है, वहीं शिवपुरी में 12 मकान तोड़े गए हैं। उल्लेखनीय है कि लटेरी क्षेत्र में वनकर्मी की गोली से लकड़ी चोर की मौत हुई थी। मामले में सरकार ने लकड़ी चोर के परिजनों को सहायता राशि और नौकरी देने की घोषणा की थी।

बुरहानपुर के वनपरिक्षेत्र नावरा के अंतर्गत सांईखेड़ा बीट के कक्ष क्रमांक 266 में वनभूमि पर सामूहिक कब्जे का प्रयास हुआ है। यहां व्यापक स्तर पर जंगल काटा गया है। दो दिन पहले अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर आरोपितों ने गोफन से पत्थर बरसाए, लाठियों, धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला किया। मामले में बाकड़ी गांव का फूलसिंह पिता सुबला मुख्य आरोपित है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button