देश

मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, रीवा में बस और ट्रॉली के बीच टक्कर में 15 की मौत, कई घायल

मध्य प्रदेश के रीवा में एक बस और ट्रॉली ट्रक के बीच हुई टक्कर में जहां कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये हादसा शुक्रवार रात करीब 11 बजे नेशनल हाईवे-30 पर हुआ। वहीं पुलिस ने घटना के बारे में बताते कहा कि कुछ राहगीरों ने उन्हें इस हादसे की सूचना दी, जिसके बाद सोहागी पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जल्द ही बचाव अभियान शुरू किया और क्षतिग्रस्त बस में फंसे खून से लथपथ यात्रियों को बाहर निकाला।

रीवा में बस और ट्रॉली के बीच टक्कर में 15 लोगों की मौत
घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए तोंथर सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि बस में सवार यात्री दिवाली समारोह में हिस्सा लेने के लिए घर जा रहे थे। वहीं रीवा के कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि ऐसा लगता है कि सामने वाले ट्रक से ट्रॉली ट्रक का एक्सीडेंट हो गया था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से बस ने टक्कर मार दी। पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं। बचाव कार्य किए गए हैं। घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। बस में सवार सभी लोग कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि इस घटना में 15 लोगों की मृत्यु हुई हैं। बाकी घायलों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज जारी है। मामले में जांच जारी है।

हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जताया दुखवहीं एमपी के सीएमओ ने बताया कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया। साथ ही कहा कि यात्रियों के पार्थिव शरीर को प्रयागराज लेकर आएगी मध्य प्रदेश सरकार। साथ ही कहा कि घायल यात्रियों का इलाज कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है। एमपी के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button