देश

मध्य प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची, CM शिवराज ने किया लोकार्पण

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्म निर्भर भारत के तहत मध्य प्रदेश की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी सांची में बनने जा रही है। विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थली सांची में इसका लोकार्पण बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया।

तीन मेगावट बिजली का उत्पादन

इस समय सांची शहर को दो मेगावाट बिजली की जरूरत है और सोलर सिस्टम के जरिए तीन मेगावट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। सांची सोलर सिस्टम से लगभग 13 हजार 747 टन कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी और सालाना लगभग सात करोड़ रुपये से ज्यादा की बचत होगी।

ऐसे पहुंचेगी घरों तक बिजली

बता दें ऊर्जा विकास निगम के इस प्रोजेक्ट को एनएचडीपी कंपनी ने बनाया है। नागौरी की पहाड़ी पर लगाए गए सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली पहले 132/33 केबी सब स्टेशन तक पहुंचाई जाएगी। जहां से सांची स्थित विद्युत वितरण कंपनी के 33/11 सब स्टेशन तक बिजली की आपूर्ति जाएगी।

यहां से बिजली लोगों के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। बिजली कंपनी के अधिकारियों का अनुमान है इस प्रोजेक्ट के माध्यम से लोगों के घरों के बिजली बिल में 50 से 60 फीसदी तक अंतर आएगा।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button