देश

दमोह में दलित परिवार के 3 लोगों की क्रूरता से हत्या, शिवराज पर बरसीं मायावती

दमोह   दमोह में दलित परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। पहले फायरिंग और फिर पत्थर से कुचलकर की गई हत्या को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि  सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बसपा प्रमुख ने इस वारदात को ‘अंधकार युग जैसी घटना’ कहा है। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम ने ट्वीट किया, ”मध्यप्रदेश में भी दलित व आदिवासी समाज पर अत्याचार लगातार जारी। आज ही दमोह जिले के देवरांन में दबंगों ने दलित परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की और फिर पत्थर से कुचलकर तीन लोगों की हत्या कर दी। बाकी घायलों ने भागकर जान बचाई। इस हृदयविदारक घटना की जितनी निंदी की जाए वह कम।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ”यह अंधकार युग जैसी ताजा घटना मध्यप्रदेश बीजेपी सरकार में कानून-व्यवस्था के साथ-साथ गरीबों, दलितों, आदिवासियों व महिलाओं आदि की सुरक्षा के मामले में सरकारी विफलता की पोल खोलती है। सरकार ऐसे आपराधिक तत्वों के विरुद्ध नरमी नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग।” मध्यप्रदेश के दमोह जिले के देवरान गांव में मंगलवार सुबह विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दमोह देहात थाना अंतर्गत देवरान गांव में विवाद के चलते अहिरवार परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो परिजनों को घायल होने पर यहां जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के अनुसार, देवरान में सुबह महिला संबंधी विवाद पर जगदीश पटेल और घमंडी अहिरवार नाम के व्यक्तियों के परिवार आमने सामने आ गए।

जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का कहना है कि घमंडी अहिरवार के परिवार पर गोली चलाने वालों में जगदीश पटेल, सौरभ पटेल, मनीष पटेल, शुभम पटेल, कोदू पटेल और घनश्याम पटेल शामिल बताए गए हैं। सभी देवरान निवासी हैं। इनके विरुद्ध हत्या, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button