देश

लोकसभा में विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया गठबंधन’ नहीं बोल पाएंगे भाजपा के मंत्री और सांसद, जानिए वजह

नई दिल्ली। विपक्षी दलों के गठबंधन ने जबसे अपने गठबंधन का नाम ‘आईएनडीआईए’ अर्थात ‘इंडिया’ रखा है तभी से भाजपा नेता उसका अलग-अलग नामकरण कर विपक्षी दलों पर हमला कर रहे हैं।

भाजपा द्वारा दिए गए नामों में से सबसे चर्चित नाम ‘घमंडिया गठबंधन’ है, जिसका इस्तेमाल कर भाजपा के आला नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हैं।

भाजपा ने एक रणनीति के तहत विपक्षी इंडिया अलायन्स को ‘घमंडिया गठबंधन’ का नाम दिया है। भाजपा चुनावी रैलियों से लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स यहां तक कि मेन स्ट्रीम मीडिया में भी जोर-शोर से इन शब्दों का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को घेरने की कोशिश बड़े पैमाने पर कर रही है।

हालांकि, जिस ‘घमंडिया गठबंधन’ शब्द के इर्द-गिर्द भाजपा अपने चुनावी अभियान की पूरी प्लानिंग कर रही है, उसी ‘घमंडिया गठबंधन’ शब्द का प्रयोग भाजपा के केंद्र सरकार के मंत्री और सांसद लोकसभा के अंदर नहीं कर सकते हैं।

यानी भाजपा के मंत्री और सांसद ‘घमंडिया गठबंधन’ के नाम का इस्तेमाल कर सदन के बाहर चाहे जितना माहौल बना लें, लेकिन लोकसभा के अंदर वे इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं और अगर करेंगे तो इन शब्दों को असंसदीय मानकर सदन की कार्यवाही से हटा दिया जाएगा।

दरअसल, लोकसभा ने आधिकारिक तौर पर ‘घमंडिया गठबंधन’ शब्द को असंसदीय करार दे दिया है। यह मसला भी भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के गुरुवार को लोकसभा में दिए गए उसी विवादित भाषण से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर देशभर में राजनीतिक हंगामा मचा हुआ है, हालांकि, यह मसला बसपा सांसद दानिश अली को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से थोड़ा अलग हटकर है।

दरअसल, रमेश बिधूड़ी द्वारा बसपा सांसद को कहे गए अपशब्दों को तो सदन की कार्यवाही से हटा ही दिया गया है लेकिन उसके साथ ही लोकसभा ने उन शब्दों को भी असंसदीय मानकर सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया है, जिन शब्दों का इस्तेमाल बिधूड़ी ने विपक्षी गठबंधन के लिए किया था और वह शब्द है – ‘घमंडिया गठबंधन’…

भाजपा सांसद बिधूड़ी ने विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया गठबंधन’ कहकर संबोधित किया, जिसे असंसदीय मानते हुए लोकसभा की कार्यवाही से निकाल दिया गया है। यानी अगर आने वाले दिनों में इस फैसले को बदला नहीं गया तो भाजपा सांसद लोक सभा में ‘घमंडिया गठबंधन’ नाम का इस्तेमाल कर अपने विरोधियों पर हमला नहीं बोल पाएंगे।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button