देश

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश बोले- MP में लड़ेंगे अकेले चुनाव, कांग्रेस-भाजपा के बड़े नेता मिले

छतरपुर ।   खजुराहो में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की दस्तक से चुनावी चर्चाएं गर्म हो गई हैं। उनके आने के बाद उनसे कांग्रेस के पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष-घासीराम पटेल, पूर्व भाजपा विधायक आरडी प्रजापति, डीलमणिसिंह और प्रकाश पांडे सहित अन्य नेता मिलने पहुंचे। ये वह चेहरे हैं, जो अपने लिए टिकट की मांग कर रहे थे। अखिलेश यादव से होटल ललित में मुलाकात करने के बाद अब अलग-अलग चुनावी मायने तय किए जा रहे हैं। भाजपा ने अरविंद पटैरिया की घोषणा की, तो घासीराम पटेल ने अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात को टिकट के संदर्भ में देखा जा रहा है, इसी तरह चंदला से आरडी प्रजापति भी मिलने पहुंचे हैं।

अखिलेश ने दरी पर बैठ किया भोजन

राजनगर विधानसभा से सपा ने बृजगोपाल पटेल को लगभग एक माह पूर्व उम्मीदवार घोषित कर रखा है। अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी अभी मध्यप्रदेश में अकेले चुनाव में जाने की तैयारी कर रही है। भाजपा और कांग्रेस के नामी चेहरों को वह अपना उम्मीदवार बना सकती है। उन्होंने कहा कि हम भाजपा को हराने के लिए पूरा जोर लगा देंगे और दमदार उम्मीदवार मैदान में उतारे जाएंगे। ग्राम पंचायत पहरा पुरवा के ग्राम सिंगरों में आदिवासी परिवार में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दरी पर बैठकर भोजन किया।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button