ज्योतिष

Shukrawar Ke Upay: शुक्रवार की रात को करें ये गुप्त उपाय, बदल जाएगी किस्मत और होगी धन की बरसात

सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है और इस दिन इनका विधि-विधान से पूजन किया जाता है. यदि किसी व्यक्ति के जीवन में धन संबंधी समस्याएं चल रही हैं तो उसे शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन जरूर करना चाहिए. लेकिन मां लक्ष्मी केवल उसी घर में वास करती है जहां साफ-सफाई और परिवार में प्रेम होता है. (Shukrawar Ke Totke) अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी घर में वास करें और आर्थिक संकटों से मुक्ति दिलाएं तो शुक्रवार की रात को कुछ विशेष उपाय अपनाएं. शुक्रवार के ये गुप्त उपाय आपको धनवान बनाएंगे और घर में खुशियां लेकर आएंगे.

शुक्रवार के गुप्त उपाय

  • ज्योतिष शास्त्र में शुक्रवार का दिन बहुत ही अहम माना गया है और इस दिन विधि—विधान से मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. सुबह उठकर तुलसी में जल अवश्य अर्पित करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों प्रसन्न होते हैं. ध्यान रखें कि शुक्रवार की शाम को सूर्यास्त के बाद तुलसी में दीपक जलाना भी शुभ होता है.
  • अगर आप आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं तो शुक्रवार की रात को अष्ट लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए. उनके समक्ष अगरबत्ती जलाएं और गुलाब के फूल अर्पित करें. मां अष्ट लक्ष्मी को लाल माला चढ़ानी शुभ होती है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात को ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का जाप 108 बार करें. इससे जीवन में आ रही धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार की रात को एक गुलाबी रंग का कपड़ लें और उस पर श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर स्थापित करें. इससे आपको व्यापार में आ रही अड़चने दूर होंगी और व्यापार में तरक्की मिलेगी.
  • मां लक्ष्मी का प्रसन्न करना है तो भगवान विष्णु का भी पूजन करना चाहिए. इसलिए शुक्रवार की रात को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर विष्णु भगवान का अभिषेक अवश्य करें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं समाप्त होंगी और धनलाभ होगा.
  • शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी की पूजा के बाद अष्ट गंध से श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी को तिलक लगाएं. मान्यता है कि इससे आपके जीवन में खुशियां आएगी तथा जीवन की सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक और सामाजिक आस्थाओं पर आधारित हैं. इन्हें अपनाने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button