ज्योतिष

क्‍या शरीर में काला धागा बांधने का जीवन पर पड़ता है शुभ-अशुभ प्रभाव?

हाथ, पैर, गले में काला धागा पहनना आम बात है. इसका जीवन पर असर भी पड़ता है. ज्‍योतिष शास्‍त्र में काला धागा पहनने के फायदे बताए गए हैं. ज्‍योतिष में काले रंग का संबंध शनि देव से है. वहीं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो काला रंग गर्मी को अवशोषित करने वाला है. साथ ही यह नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर रखता है. आइए जानते हैं काला धागा पहनने का क्‍या असर पड़ता है.

काला धागा पहनने के फायदे

– जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष हो, उन्‍हें काला धागा पहनने से बहुत लाभ होता है. ऐसा करने से जातकों के जीवन में आने वाली बाधाओं से निजात मिलती है. यदि उनकी आंखों में समस्‍या है तो उससे भी राहत मिलती है.

– ज्‍योतिष के अनुसार जिन लोगों को पेट संबंधी समस्‍या हो जैसे कब्‍ज, लूज मोशन, कमजोर लीवर तो वे भी कमर या पैर में काला धागा पहनें. ऐसा करने से मेटाबॉलिज्‍म मजबूत होता है और पेट की बीमारियों से राहत मिलती है. यह मोटापे को भी नियंत्रित करता है.

– काला धागा पहनने से बुरी नजर या नकारात्‍मक शक्तियों से भी बचाव होता है. बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं से राहत मिलती है. अनजाना भय नहीं सताता है.

– स्‍तनपान कराने वाली महिलाएं भी यदि कमर या पैर में काला धागा पहनें तो लाभ होता है.

– साथ ही छोटे बच्‍चों को काला धागा जरूर पहनाएं. इससे उन्‍हें बार-बार नजर नहीं लगती है. साथ ही उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और वे बार-बार बीमार नहीं पड़ते हैं.

काला धागा पहनने के तरीका 

काला धागा पहनने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे शुभ होता है. इसे शाम के समय पूजा करने के बाद धारण करें. यदि किसी कारणवश शाम को ना पहन पाएं तो सुबह भी पहन सकते हैं. काले धागे में 9 गांठ लगाने के बाद ही धारण करें. यदि काला धागा धारण करने के बाद रोजाना कम से कम 11 बार गायत्री मंत्र का जाप करें तो बहुत लाभ होता है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button