देश

कोदो-कुटकी खाकर बीमार हुआ परिवार: 5 लोग अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर ने कही यह बात

 शहडोल। आदिवासी क्षेत्र में पैदावार होने वाली कोदो कुटकी सेहत के लिए कितनी लाभकारी है यह सबको मालूम है। यही वजह है कि पिछले साल मिलेटस ईयर के रूप में मनाया गया। लेकिन एक खबर सामने आई है जहां कोदो कुटकी खाकर एक ही आदिवासी परिवार के 5 लोग बीमार हो गए।

मध्य प्रदेश के आदिवासी अंचल शहडोल के गोहपारू ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुदरी भर्री की यह घटना है। यहां कोदो कुटकी और चटनी खाने से परिवार के 5 लोग बीमार हो गए। बताया जा रहा है कि कोदो कुटकी की रोटी और चटनी खाने के बाद सभी को उलटी की शिकायत हुई। जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 80 साल के भिन्नसरिया सिंह गोंड उसका बेटा राजभान सिंह,उसकी पत्नी प्रेमवती सिंह, बेटी रोशनी और आरती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

राजभान सिंह की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर भूपेंद्र सिंह सेंगर का कहना है कि सभी मरीजों की हालत स्थिर है। एक बीपी के मरीज हैं वह भी स्वस्थ हैं। फ़िलहाल सभी का उपचार किया जा रहा है।बता दें कि आदिवासी अंचल में कोदो कुटकी के व्यंजन भोजन का चलन है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button