देश

चिरमिरी में पत्थर की बारिश ! दहशत में ग्रामीण, लगाए ये गंभीर आरोप

भरतपुर: चिरमिरी में कोयला खदान के पास रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि ओपनकास्ट कोल माइन के 100-200 मीटर के दायरे में रहवासी इलाका है. इसके बावजूद बिना गाइडलाइन फॉलो किए हेवी ब्लास्टिंग की गई. ग्रामीणों ने एसईसीएल कर्मचारियों पर तय गाइडलाइन फॉलो किए बगैर हेवी ब्लास्टिंग करने के आरोप लगाए हैं.

“इधर उधर बिखरे पड़े हैं बोल्डर”: स्थानीय पार्षद रमेश कुमार ने बताया, “ब्लास्टिंग हुई है. एक बड़ा पत्थर रोड पर गिरा है. दूसरी जगह भी बड़े-बड़े पत्थर पड़े हुए हैं. मंदिर को भी पार कर बोल्डर इधर उधर बिखरे पड़े हैं.

तहसीलदार और एसडीएम ने किया निरीक्षण: ग्रामीणों ने अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की है. ग्रामीणों की शिकायत पर चिरमिरी तहसीलदार शशिकांत मिश्रा और एसडीएम वीएस मरकाम मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के घरों और म

ग्रामीणों की मानें तो यह पहला मौका नहीं है, जब घरों में पत्थर गिरे हैं. कोयला उत्खनन के लिए हेवी ब्लास्टिंग से कई बार ऐसा वाकया सामने आया है. घरों की दीवारों में दरारें पड़ जाती है. ग्रामीणों को जान माल का खतरा बना रहता है.

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button