देश

सतना को मिली 150 करोड़ की सौगात: सीएम मोहन चित्रकूट में बोले-जहां भगवान राम और कृष्ण के चरण पड़े उसे तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चित्रकूट में सतना जिले को 150 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी। सीएम ने कहा कि चित्रकूट में ₹27 करोड़ की लागत से विभिन्न घाटों का विकास और कायाकल्प किया जाएगा। साथ ही इसी कार्यक्रम से हम अमरकंटक को भी ₹50 करोड़ के निर्माण कार्यों की वर्चुअली सौगात दे रहे हैं।

सुखद संयोग: चलते-चलते पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए समय निकला
सीएम ने आगे कहा कि यह सुखद संयोग है कि श्री नगर में कार्यक्रम के चलते-चलते पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए समय निकला। जो श्री नगर नाम का था, जहां श्री का तेज मध्यम पड़ गया था। उस श्री नगर के नाम को 370 हटाकर सार्थक किया है पीएम नरेंद्र मोदी ने। और ये भी श्री नगर है चित्रकूट यहां प्रभु राम के रूप में आए थे। जिन प्रभु राम के नाम से काम सफल हो जाता है उनका संबंध चित्रकूट से है, श्री तो इसके नाम में लगना चाहिए।

जिसको जो सोचना है सोचे, जो कहना है कहे
सीएम ने कहा कि ‘हम भगवान के मामले में कॉम्प्रोमाइज नहीं करेंगे। जहां-जहां मप्र की धरती भगवान श्री राम, भगवान कृष्ण के चरण पड़े हैं उस प्रत्येक स्थान को तीर्थ बनाकर छोड़ेंगे। जिसको जो सोचना है सोचे, जो कहना है कहे। लेकिन भगवान राम और कृष्ण को हम संस्कृति से हटा दें ऐसा हो सकता है क्या?  आज तो मोदी जी का जमाना है अयोध्या से लेकर अरब तक मंदिर बना है।’

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button