देश

Raisen Collector Big Action: अवैध उत्खनन करने पर 56 करोड़ का ठोका जुर्माना, ट्रक-जेसीबी भी जब्त करने के आदेश

 मध्यप्रदेश के रायसेन से बड़ी खबर है। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बड़ी कार्रवाई की है। पत्थर के अवैध उत्खनन, परिवहन सहित भंडारण के मामले में कलेक्टर ने आरोपी पर 56 करोड़ 60 लाख 29 हजार 200 रुपए का जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं कलेक्टर ने तीन डंफर सहित एक जेसीबी मशीन को शासन के पक्ष में अधिग्रहण करने आदेश जारी किए हैं।

जानें पूरा मामला: कलेक्टर ने क्यों की बड़ी कार्रवाई 
मामला रायसेन से 15 किमी दूर कानपोहरा ग्राम का है। 2 अगस्त 2023 को पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान खनिज विभाग ने भोपाल निवासी आफताब हुसैन पर 28 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया था। अवैध उत्खनन करने वाले आफताब हुसैन ने राशि जमा न करते हुए कलेक्टर कोर्ट में सुनवाई के लिए आवेदन लगाया था, लेकिन अब कलेक्टर अरविंद ने जुर्माना जमा नहीं करने के नियमों के तहत जुर्माने की राशि को बढ़ा दिया है।

सम्बंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button